मुस्लिम समाज के सर्वेक्षण के निर्णय का स्वागत,लेकिन सरकार बताये आरक्षण देगी या नहीं-पूर्व गृहमंत्री

नागपुर- राज्य सरकार ने मुस्लिम समाज का सर्वेक्षण कराये जाने का निर्णय लिया है.जिसके तहत राज्य के 56 मुस्लिम बहुल शहरों में मुस्लिम समाज का विभिन्न आधार से सर्वेक्षण होगा।यह काम टाटा सोशल साइंस शिक्षा संस्था को दिया गया है.सरकार के इस फ़ैसले का पूर्व गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल से स्वागत किया है लेकिन उन्होंने यह भी कहां की सरकार ऐसा कर रही है लेकिन उसे यह स्पस्ट करना चाहिए वो मुस्लिमों को आरक्षण देगी या नहीं।
वलसे पाटिल शुक्रवार को नागपुर थे पार्टी ने उन्हें विदर्भ के प्रभारी पद की जिम्मेदारी दी है.रवि भवन में पत्रकारों से बात करते हुए पाटिल ने कहां की उनकी पार्टी नागपुर और विदर्भ में विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रही है.एक समय विदर्भ में पार्टी के 11 विधायक थे नागपुर जिले की दो सीट भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास ही थी ऐसे में पार्टी का इलाके में जनाधार है जिसे मजबूत किये जाने का प्रयास किया जा रहा है.आगामी महानगर पालिका चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की मंशा रखती है.अगर महाविकास आघाड़ी से गठबंधन हुआ तो साथ में चुनाव लड़ा जायेगा नहीं तो पार्टी अपने बलबूते ही चुनाव लड़ेगी।
नागपुर की समस्याओं को लेकर जनता के बीच जायेंगे
नागपुर महानगर पालिका चुनाव को लेकर पार्टी की भूमिका को स्पष्ट करते हुए पाटिल ने बताया की नागपुर शहर में कई समस्याएं है.24 बाय 7 जलापूर्ति योजना बड़ी समस्या है.शहर वासियो को इस योजना के तहत 24 घंटे पानी देने का ऐलान किया गया था लेकिन अब भी कई इलाको में नागरिक पीने के पानी के लिए परेशान है.बेरोजगारी दूसरी बड़ी समस्या है इसके अलावा भी कई समस्याएं है.हम इन्ही को लेकर जनता के बीच जायेंगे।

admin
News Admin