छत से कूदकर 20 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, पढ़ाई को लेकर तनाव में था

नागपुर: इमामवाड़ा थाना क्षेत्र में एक 21 वर्षीय युवक ने अपनी बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक का नाम हर्ष अमित राजा ( टाटा कैपिटल हाइट्स, टॉवर तीन) था। वह सीए की पढ़ाई कर रहा था। मृतक के पिता और भाई दोनों सीए हैं। सीए का परिवार होने के युवक भी सीए की पढाई कर रहा था। तीन बार परीक्षा देने के बाद भी युवक उसमें सफल नहीं हो पाया था। वहीं तीन नवंबर को उसकी परीक्षा थी, जिसको लेकर वह काफी दबाव में था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बिल्ड़िंग में लगे सीटीटीवी की गई, जिसमें दिखा की युवक रात ढाई बजे बिलिंग के 20वें माले पर जाते दिखाई दिया, थोड़ी देर बाद युवक बिल्डिंग से कूद गया। पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

admin
News Admin