Ramtek: रेती से भरे ट्रक का बिगड़ा संतुलन; वाहन पलटने से चरवाहे और गाय की मौत

नागपुर: नागपुर जिले की रामटेक तहसील अंर्तगत आने वाले देवलापार थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 44 में गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक का संतुलन बिगड गया, जिसके कारण एक चरवाहे सहित गाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 44 पर रेती से भरा ट्रक जबलपुर से नागपुर की ओर जा रहा था. इसी बीच चोरबाहुली के पास महामार्ग के बीच में एक गाय आ गई. गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक का संतुलन बिगड गया, जिसके कारण ट्रक पलट गया. इस घटना में कालू नामक चरवाहा एवं गाय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक एवं कंडक्टर को मामुली चोट आई है.
प्रकरण को लेकर देवलापार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.जबकि प्रकरण में ट्रक चालक आरिफ खान एवं कंडक्टर शोहेल खान को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच जारी है.

admin
News Admin