Ramtek: जंगली सूअर ने कृषि श्रमिक युवक पर हमला कर किया गंभीर रूप से घायल, हिवराहिवरी गांव के पास हुई घटना

नागपुर: नागपुर जिले की रामटेक तहसील अंर्तगत आने वाले हिवराहिवरी गांव के पास स्थित खेत में काम कर रहे 21 वर्षीय युवक पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। इस हमले में में कृषि श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया.
हिवराहिवरी गांव निवासी बबनराव कोठेकर के खेत में 21 वर्षीय श्रमिक जितेन्द्र सिध्दार्थ काम कर रहा था. इसी बीच जंगली झाड़ियों में छुप कर बैठा जंगली सूअर कृषि श्रमिक को गंभीर रूप से घायल कर जंगल की ओर भाग गया.
स्थानीय नागरिकों के द्वारा घायल हो रामटेक उपजिला रूग्नालय में भर्ती कराया गया है. प्रकरण को लेकर रामटेक वन परिक्षेत्र अधिकारी राहुल शिंदे ने इलाज का खर्च वन विभाग द्वारा उठाए जाने की जानकारी दी गई है.

admin
News Admin