दो दिन आराम करने के बाद रविवार रात बरसे बादल, नागपुर वासियों को मिली राहत; 24 घंटे में 14.2 एमएम बारिश दर्ज
नागपुर: शहरवासियों को दो दिनों की उमस भरी गर्मी के बाद रविवार की रात मौसम ने बड़ी राहत दी। देर रात बादलों ने दस्तक दी और हल्की से मध्यम बारिश ने लोगों को ठंडी फुहारों से सराबोर कर दिया। मौसम विभाग के मुताबिक, नागपुर में बीते 24 घंटे में कुल 14.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
नागपुर शहर में पीछे दो दिनों से बारिश रुकी हुई थी। दो दिन के इंतजार के बाद शनिवार रात से शहर के कई इलाकों में हल्की हल्की बारिश शुरू हुई। वहीं रविवार तड़के शहर के कई हिस्सों में जोरदार बारिश शुरू हुई जो सुबह तक जारी रही। बारिश से उमस और गर्मी से परेशान शहर वासियों को राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे तक नागपुर शहर में 14.2 एमएम बारिश दर्ज हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो, बंगाल की खाड़ी में बने दबाव क्षेत्र के कारण अगले 2-3 दिनों तक नागपुर और विदर्भ के अन्य हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। मानसून के आगमन के बावजूद विदर्भ के अधिकांश हिस्सों में अब तक बुवाई के लिए पर्याप्त और नियमित बारिश नहीं हो सकी है।
इससे किसानों की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। कई किसानों ने जून के अंतिम सप्ताह में हुई शुरुआती बारिश को देखकर खेतों में बुवाई शुरू कर दी थी, लेकिन इसके बाद मौसम ने करवट ली और बारिश रुक गई। जिन किसानों ने शुरुआत की बारिश को देखते हुए खेत में बुवाई कर दी थी, उनपर दोबारा बुवाई करने की नौबत आ गई है, इससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है।
admin
News Admin