Airfest 2022: हमारा काम केवल मनोरंजन करना नहीं, युवाओं को प्रेरित करना है; यूसीएन से बात करते बोली सारंग की टीम

नागपुर: उपराजधानी में शनिवार को एयरफेस्ट 2022 का शानदार आयोजन किया गया था। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वायुसेना ने एयरफेस्ट का आयोजन किया था। इस दौरान सूर्यकिरण और सारंग की टीम ने शानदार कलाबाजियां दिखाकर नागपुर वासियों को मग्न मुग्ध कर दिया था। आसमान में हैरतअंगेज कलाबाजियां दिखाने वाली सारंग की टीम ने यूसीएन से ख़ास बातचीत की थी। इस दौरान टीम ने डर, मनोरंजन सहित सहित सभी सवालों को जवाब दिया।
देखें फूल वीडियो:

admin
News Admin