AIRFest 2022: सूर्यकिरण ने HJT-16 हॉक विमानों से दिखाई ऐसी कलाबाजियां दर्शक हुए मग्नमुग्ध, देखें तस्वीरें

नागपुर: शनिवार का दिन उपराजधानी वासियों के लिए बेहद अहम्को रहा। भारतीय वायु सेना द्वारा शहर वासियो के लिए ऐरोफेस्ट 2022 का आयोजन किया। किया गया। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर वायुसेना नगर स्थित अनुरक्षण कमान के परेड मैदान में यह एयर शो का आयोजन हुआ। इस दौरान सूर्यकिरण की टीम ने विमानों से ऐसी कलाबाजियां दिखाई की दर्शक मग्नमुग्ध हो गए।
तस्वीरों में देंखे एयर शो:
शो की शुरुआत वायु सेना के बैंड संगीत के साथ हुई। जिसके बाद 'आकाशगंगा' की टीम के 10 वीरों ने लगभग 8,000 फीट की ऊंचाई पर रोमांचक करतब दिखाए। फिर भारतीय वायुसेना और भारत का ध्वज खुले आसमान में लहराया।
आखिरी में पैराशूट के जरिये जमीन पर उतरे। इसके बाद बारी आयी सारंग हेलीकॉप्टर की. इस टीम में आसमान में कई तरह की कलाबाजियां की। जिसे देख दर्शक भी बेहद रोमांचित हुए.
इस एयर शो में एयर वॉरियर ड्रिल टीम की हैरतअंगेज परेड ने भी दर्शकों की खूब तालिया बटोरी.
सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने भी दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरते हुए अपने HJT-16 हॉक विमानों के साथ हवा में कई कलाबाजियां की। चारो दिशाओ से आ रहे हॉक विमानों की तेज आवाज ने दर्शको के रोगंटे खड़े खड़े कर दिए।

admin
News Admin