Ambazari Road Viral Video: सड़क की खस्ता हालत पर मानवाधिकार आयोग सख्त, मनपा आयुक्त को जारी किया नोटिस

नागपुर: नागपुर के अंबाझरी तालाब के पास की सड़क के वायरल विडिओ का राज्य मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है की किस तरह सीमेंट रोड के बगल में लगाए गए आय ब्लॉक की वजह से सड़क पर दुर्घटना हो रही है. और घायल लोग एक किनारे बैठे है. आयोग ने मनपा आयुक्त के तत्काल सड़क की तकनिकी खामी को दूर करने के लिए कहा है इसके साथ ही चार हफ्ते में इस सम्बन्ध में जवाब भी माँगा है.
उपराजधानी नागपुर के अंबाझरी रोड की बदहाल हालत एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि सड़क और पेवर ब्लॉक के बीच बने खतरनाक गैप (अंतराल) के कारण कई वाहन चालक फिसलकर घायल हो रहे हैं। इस वीडियो ने आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस घटना को लेकर महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कड़ा रुख अपनाया है। आयोग ने नागपुर महानगर पालिका (NMC) के आयुक्त को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण माँगा है। साथ ही, आयोग ने इसे नागरिकों के जीवन और सुरक्षा से संबंधित मौलिक अधिकारों का उल्लंघन माना है और इस स्थिति को गंभीर लापरवाही करार दिया है।
मानवाधिकार आयोग ने "मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993" की धारा 18 (ग) के अंतर्गत अंबाझरी रोड की तत्काल मरम्मत कराने का आदेश दिया है, ताकि भविष्य में किसी नागरिक को दुर्घटना या चोट का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त, आयोग ने वीडियो क्लिप की पेन ड्राइव भी मनपा आयुक्त को अवलोकन हेतु भेजी है, ताकि वे स्वयं हालात की गंभीरता को देखकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस मामले की अगली सुनवाई 3 सितंबर को होगी, जिसमें मनपा की ओर से अब तक उठाए गए कदमों की समीक्षा की जाएगी।

admin
News Admin