Ambuja Cement Underground Mines: भाजपा विधायक समीर मेघे और कांग्रेस नेता कुंदा राउत आपस में भिड़े, तनावपूर्ण हुआ माहौल; जनसुनवाई हुई स्थगित

नागपुर: नागपुर में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच भरे मंच पर जोरदार जुबानी जंग हुई. घटना नागपुर के दहेगांव गोवारी में प्रस्तावित भूमिगत कोयला खदान को लेकर पर्यावरण संबंधी जनसुनवाई में हुई. इस इलाके में अंबुजा सीमेंट लिमिटेड द्वारा भूमिगत खदान का प्रोजेक्ट प्रस्तावित है. जनसुनवाई में खड़े हुए विवाद के बाद इसे रद्द कर दिया।
नागपुर जिले के दहेगांव गोवारी में अंबुजा सीमेंट लिमिटेड की भूमिगत कोयला खदान प्रस्तावित है. इस प्रोजेक्ट को लेकर बुधवार को निवासी उप जिलाधिकारी अनूप खांडे की अध्यक्षता में पर्यावरण से सम्बंधित जनसुनवाई आयोजित की गयी थी. महाराष्ट्र प्रदुषण नियंत्रण मंडल द्वारा आयोजित इस जनसुनवाई में भारी हंगामा हुआ.
ग्रामीणों ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी साफ आपत्ति दर्ज कराई है. सुनवाई के मंच पर ही भाजपा विधायक समीर मेघे और कांग्रेस की नेता कुंदा राऊत के बीच जमकर शाब्दिक बहस भी हुई. कांग्रेस भी इस प्रोजेक्ट पर अपना विरोध दर्ज करा रही है.
इस जनसुनवाई में हंगामे की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था. जनसुनवाई के शुरू होते ही विवाद बढ़ गया जिसके बाद सुनवाई ले रहे निवासी उप जिलाधिकारी ने आज की सुनवाई को रद्द करने का निर्णय लिया। इस जनसुनवाई में भाजपा और कांग्रेस के ग्रामीण राजनीति के सभी प्रमुख नेता मौजूद थे. खुद पूर्व मंत्री सुनील केदार की भी मौजूदगी रही.
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने अपने गांव को नेपाल नहीं होने देंगे के नारे भी लगाए। ग्रामीण युवाओं ने इस प्रोजेक्ट का पूरी तरह से विरोध किया। दहेगांव गोवारी में प्रस्तावित अंडरग्राउंड कोयला खदान विवादों के केंद्र में रही है.इस जनसुनवाई में ग्रामीणों ने इसके विरोध में अपना आक्रामक रुख दिखाया है.

admin
News Admin