नागपुर मनपा का उपक्रम, मिशन रेबीज़ के तहत एंटीरेबीज़ टीकाकरण अभियान शुरू
नागपुर: नागपुर शहर में आज से मिशन रेबीज़ कार्यक्रम के तहत एंटीरेबीज़ टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। इस विशेष मुहिम में 28 सितम्बर 2025 तक करीब 20,000 कुत्तों को टीका लगाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, इस अभियान में 20 पशु-प्रेमी फीडर्स ने अपने पालतू एवं देखरेख में रहने वाले कुत्तों के टीकाकरण के लिए जारी पर जाकर पंजीकरण कराया है। स्वास्थ्य विभाग और पशु चिकित्सा टीमों ने संयुक्त रूप से इस कार्य की रूपरेखा तैयार की है।
अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने पालतू कुत्तों को समय पर टीकाकरण कराकर शहर को रेबीज़ मुक्त बनाने में सहयोग करें।
इच्छुक नागरिक पंजीकरण हेतु इस लिंक पर क्लिक कर https://forms.gle/jpbUtEyZsacrxye9A फॉर्म भर सकते हैं।
admin
News Admin