रोजगार मेले के तहत नागपुर में 213 युवाओं को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

नागपुर -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 75,000 युवाओं को दिवाली का तोहफा दिया है.देश भर में 10 लाख रोजगार दिए जाने की शनिवार से शुरुवात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के हाथों रोजगार मेले के प्रथम चरण का शुभारंभ किया गया। इस मेले में नागपुर में विविध सरकारी विभागों में 213 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में युवाओं से कहा की आपको जनता की सेवा में नियुक्त किया जा रहा है. हालत चाहे जैसे भी हो आपको सेवा भाव को सर्वपल्ली रखना है.
रोजगार दिए जाने के पहले चरण में देश भर के 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने वर्चुअल संबोधित कर कहा कि युवा ऐसे समय में देश के साथ जुड़ रहा है जिस समय भारत अमृत दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री ने दावा किया की आने वाले कुछ महीनो में लाखों भर्ती की प्रक्रिया पूरी होगी।
नागपुर में आयोजित इस रोजगार मेले के पहले चरण में 213 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए है. केंद्र सरकार के 38 मंत्रालय और विभागों में ये नियुक्तियां दी गयी है. इनमे पोस्ट, टैक्स, जल बोर्ड, यूनियन बैंक, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक, मध्य रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे समेत कई विभाग शामिल है. इस अवसर पर नागपुर के अजनी सेन्ट्रल हाल में विशेष समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय सामाजिक न्याय ( राज्यमंत्री ) मंत्री रामदास अठावले और मध्य रेलवे नागपुर मंडल की DRM ऋचा खरे उपस्थित थी.

admin
News Admin