नागपुरवासी ध्यान दे........ 16 से 21 सितंबर के दौरान फिर होगा फुटाला फाउंटेन का ट्रायल शो...

नागपुर-नागपुर शहर की पहचान में चार चाँद लगाने वाले फुटाला फाउंटेन का ट्रायल शो 16 से 21 सितंबर के दौरान फिर से होने जा रहा है.यह जानकारी खासदार सांस्कृतिक महोत्सव समिति द्वारा दी गई है.साथ ही इसका लुत्फ उठाने की अपील शहरवासियों से की गयी है.खास है की इससे पहले 24 और 25 अगस्त के बीच भी इस फाउंटेन का ट्रायल किया जा चुका है.जिसका नागरिकों ने भरपूर आनंद लिया था.इस ट्रायल शो के आयोजन की जिम्मेदारी खासदार सांस्कृतिक महोत्सव समिति द्वारा ली गयी है जिसकी जानकारी समिति के सदस्यों ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी गयी.
ट्रायल शो को मुफ्त में देखा जा सकता है जिसके लिए समिति द्वारा पास उपलब्ध कराई जाएगी।केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी की संकल्पना से निर्मित किये गए इस फाउंटेन को दुनिया का सबसे ऊँचा म्यूजिकल फाउंटेन बताया जा रहा है.16 से 21 सितंबर के बीच शाम 6 बजे से 9 बजे के दौरान यह आयोजन नियमित तौर पर होगा।

admin
News Admin