बच्चू कडू मेरे बड़े भाई लेकिन वो अपने सब्र को खो रहे है,कार्यकर्त्ता को मारने का वीडियो सबने देखा है-नवनीत राणा

नागपुर- अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमलावर होकर चर्चा में रहने वाली अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने अपने ही जिले के विधायक बच्चू कडू पर हमला बोला है. एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए राणा ने कडू को अपना बड़ा भाई बताया लेकिन उन पर हमलावर होने से भी नहीं चूँकि। राणा का कडू पर हमला बीते दिनों वायरल हुए एक वीडियो के संदर्भ में था.इस वीडियो में कडू अपने ही एक कार्यकर्त्ता को मारते नज़र आ रहे है.हालाँकि इस वीडियो की हो रही चर्चा के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट किये जाने की बात से इनकार किया है.इस पर राणा ने कहां की कार्यकर्त्ता के साथ कडू ने जो कुछ किया वह सबने उसका विजुअल देखा है.वह मेरे बड़े भाई है मेरे जिले को और जनता का प्रतिनिधित्व करते है लेकिन वह अपने गुस्से से कंट्रोल को चुके है कार्यकर्त्ता पर हाँथ उठाना ही यह बताता है की वह अपने आप से सब्र खो चुके है.
राणा यही नहीं रुकी उन्होंने यह भी कहा की नेता का अपने कार्यकर्त्ता के लिए इस तरह का किया गया व्यवहार न केवल एक कार्यकर्त्ता की ईमानदारी पर सवाल उठाना है बल्कि उनका अपमान करना है यह सिर्फ एक का नहीं बल्कि उन सभी कार्यकर्ताओं का अपमान है जो आप के साथ खड़े है.उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए की नेता कार्यकर्ताओं को नहीं तैयार करता कार्यकर्त्ता नेता को तैयार करते है.किसी बड़े नेता के सामने झुकना ठीक है लेकिन एक नेता को अपने कार्यकर्ताओं के सामने भी झुकना चाहिए।मै अगर स्टेज में हूँ तो मुझे यह नहीं भूलना चाहिए की स्टेज के नीचे सतरंजी बिछाने वाला कार्यकर्त्ता है अगर वो है तो मै हूँ.

admin
News Admin