बावनकुले ने किया राज्यपाल कोश्यारी का बचाव, कहा- उन्होंने अपमान करने वाली कोई बात नहीं कही

नागपुर: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) के बयान को लेकर राज्य की सियासत गरमाई हुई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) सहित राज्यपाल पर तमाम विपक्षी दल और उनके नेता हमलावर हैं। वह लगातर भाजपा से माफ़ी मांगने और राज्यपाल को उनके पद से हटाने की मांग केंद्र सरकार (Central Government) से कर रहे हैं। वहीं इसपर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राज्यपाल के बयान का बचाव करते हुए बावनकुले ने कहा कि, उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) का अपमान करने वाली ऐसी कोई बात नहीं की है और न ही वह ऐसा कर सकते हैं।"
बावनकुले ने कहा, "राज्यपाल के बयान से अगर छत्रपति की छवि को भी ठेस पहुंची है तो उनके बयान का समर्थन करने का कोई कारण नहीं है। हालांकि, राज्यपाल जिस दिन से महाराष्ट्र आए, वे छत्रपति शिवाजी के शिवनेरी किले में गए, संवेदनशील तरीके से छत्रपति शिवाजी से संबंधित विभिन्न कार्य किए। छत्रपति शिवाजी की छवि को ठेस पहुंचेगी उन्होंने कोई ऐसा काम नहीं किया और न ही वह कर सकते हैं।"
छत्रपति के विचारों पर काम कर रहे
बावनकुले ने कहा, "कोई भी देश के इतिहास में शिवराय के महत्व को कम नहीं आंक सकता है।" बावनकुले ने कहा, "शरद पवार और नितिन गडकरी का महिमामंडन करना ठीक है। लेकिन हमने छत्रपति के बारे में राज्यपाल की बात से उपजे विवाद के बारे में कल अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। हम सभी छत्रपति के विचारों पर काम कर रहे हैं।"
यह भी पढ़ें:
- अब तो ओवैसी और अबू आजमी के साथ भी कर कर सकते हैं गठबंधन, बावनकुले ने उद्धव पर फिर साधा निशाना

admin
News Admin