भाग्यश्री विसपुते होंगी नागपुर ZP की नई CEO, कुंभेजकर का हुआ तबादला

नागपुर: राज्य सरकार ने गुरुवार को राज्य के कई अधिकारियों का तबादला करने का आदेश जारी किया। जिसमें नागपुर जिले के कई अधिकारी भी शामिल है। राज्य सरकार ने नागपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर का तबादला कर दिया है। उनकी जगह भाग्यश्री विसपुते को नया सीईओ बनाया गया है। वर्तमान में भाग्यश्री भंडारा जिला परिषद् की सीईओ पर पर कार्य कर रही थी।
राज्य सरकार ने कुंभेजकर की पदोन्नति करते हुए उन्हें भंडारा जिला का नया कलेक्टर नियुक्त किया है। इसी के साथ टेक्सटाइल बोर्ड की चेयरमैन रही शीतल उगले-तेली को सोलापुर महानगरपालिका का नया कमिश्नर बनाया गया है। वहीं उनकी जगह कमिश्नर रहे पी.सिवसंकर का टेक्सटाइल बोर्ड के चेयरमैन होंगे।

admin
News Admin