अमृत भारत योजना: 6 अगस्त को प्रधानमंत्री के हाथो भूमिपूजन, 372 करोड़ होंगे खर्च
नागपुर: देश में आम आदमी को रेलवे की बेहतर कनेक्टिविटी और स्टेशनों पर हाईटेक सुविधाओं को देने के लिए रेलवे लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन के 15 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प कर सभी स्टेशनों को हाइटेक बनाया जाएगा। इसके लिए मंत्रालय की ओर से 372 करोड़ की निधि मंजूर की गयी है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यह काम किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 6 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से इसका भूमिपूजन करेंगे।
गुरुवार को मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के DRM कार्यालय में पत्र परिषद का आयोजन किया गया। इस परिषद को नागपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तुषार कांता ने संबोधित करते हुए इस बात की जानकारी दी।
डीआरएम ने कहा कि, “6 अगस्त पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्टेशनों के विकास के लिए अमृत भारत स्कीम की शुरुआत करेंगे। देशभर के अलग-अलग जोन के 500 स्टेशनों को इस स्कीम के लिए चुना गया है। जबकि इस योजना के तहत मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन के 15 स्टेशनों को विकसित किया जाएगा। इनमे चंद्रपूर, बल्लारपूर के साथ नरखेड, आमला, गोधनी, जुन्नर देव, काटोल, बैतूल, सेवाग्राम, धामणगाव, घोड़ाडोंगरी, पुलगाव, मुलताई, पांढुर्णा और एक अन्य स्टेशन शामिल है।”
रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं का अभाव
विदर्भ के कई रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं का अभाव है। इसके चलते अमृत भारत स्टेशन योजना के जरिए पहले चरण में इन सभी रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जाएगा। विकसित होने वाले ये सभी स्टेशन काफी महत्वपूर्ण है। रोजाना इन स्टेशनों से हजारो की संख्या में यात्री सफर करते हैं। सुविधाओं के आभाव में इन्हे मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
इन सुविधाओं का होगा निर्माण
इन तीनों स्टेशनों पर एस्केलेटर, स्लैब, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म शेल्टर, मुख्य द्वार, पार्किंग क्षेत्र, लिफ्ट शौचालय, प्रतीक्षालय, उद्यान सौंदर्यीकरण आदि विकसित किए जाएंगे। इनमें से कुछ कार्य प्रगति पर हैं और कुछ टेंडर प्रक्रिया में हैं।
admin
News Admin