देश के मोस्ट वांटेड, एक करोड़ रुपये के इनामी खूंखार माओवादी कमांडर माडवी हिडमा का हुआ एनकाउंटर
नागपुर: नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे निर्णायक ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को एक अभूतपूर्व सफलता मिली है। देश के मोस्ट वांटेड और 1 करोड़ रुपये के इनामी खूंखार माओवादी कमांडर माडवी हिडमा को आज मंगलवार सुबह आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर मारेदुमिली जंगल में हुए एक भीषण एनकाउंटर में मार गिराया गया है। सबसे बड़ी खबर यह है कि इस मुठभेड़ में हिडमा की पत्नी राजे उर्फ़ रजक्का सहित कुल छह वरिष्ठ माओवादी भी मारे गए हैं। हिडमा, जिसे सुरक्षाबल कई वर्षों से तलाश रहे थे, उसका मारा जाना नक्सल मूवमेंट की कमर तोड़ने वाला माना जा रहा है।
एंटी नक्सल अभियान को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है। मोस्ट वांटेड नक्सली और 2010 सीआरपीएफ और 2013 झिरम घाटी हमले के मुख्य आरोपी रहे मड़ावी हिड़मा को पुलिस ने मार गिराया है। आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बॉर्डर पर सुबह यह एनकाउंटर हुआ, जिसमें आंध्र प्रदेश की विशेष जांच शाखा (SIB), तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स, और छत्तीसगढ़ की DRG व कोबरा यूनिट्स ने मिलकर यह कार्रवाई की।
सुरक्षाबलों को गुप्त जानकारी मिली थी कि, हिड़मा अपनी पत्नी सहित अन्य नक्सलियों के साथ छत्तीसगढ़-आँध्रप्रदेश बॉर्डर पर अल्लूरी सीताराम राजू जिले के मारेदुमिली जंगल में छिपा हुआ है। इसी के साथ संक्युक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे हिड़मा सहित उसकी पत्नी राजेक्का सहित चार अन्य नक्सलियों को भी मार गरिरया है। घटनास्थल से भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार, AK-47 राइफलें और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।
ज्ञात हो क, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षबलों को 30 नवंबर तक हिड़मा का एनकाउंटर करने का आदेश दिया था। हालांकि, 12 दिन पहले ही सुरक्षाबलों ने हिड़मा का एनकाउंटर कर दिया। हिडमा भाकपा (माओवादी) के सबसे खतरनाक पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) बटालियन नंबर 1 का प्रमुख कमांडर था, जो माओवादियों का सबसे ताकतवर सैन्य विंग माना जाता था।
उसकी मौत ने न केवल इस प्रमुख बटालियन को नेतृत्व विहीन कर दिया है, बल्कि छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के त्रि-जंक्शन क्षेत्र में उसके संगठनात्मक नेटवर्क को भी तहस-नहस कर दिया है। हिड़मा की मौत शेष नक्सलियों के मनोबल को पूरी तरह से तोड़ देगा, जिससे आत्मसमर्पण की राह खुलेगी। हिड़मा की मौत को सुरक्षाबलों ने एंटी नक्सल अभियान को बढ़ी बढ़त बताई है।
admin
News Admin