बिजली बिल के नाम पर फिर एक बुजुर्ग के साथ ऑनलाईन धोखाधड़ी

नागपुर:नागपुर में फिर एक बार बुजुर्ग बिजली बिल भरे जाने के नाम पर ऑनलाईन धोखाधड़ी का शिकार हुए है.बीते दिनों में यह क्रम काफ़ी बढ़ गया है.नागपुर के बजाज नगर परिसर की परांजपे स्कूल के पास रहने वाले 66 वर्षीय विलास सदाशिवराव सुटे की पत्नी के मोबाईल में महावितरण विद्युत् प्लीकेशन पर एक मैसेज आया की आप के घर की बिजली कट गयी है.मैसेज मिलने के बाद विलास ने खुद अज्ञात आरोपी को फोन किया। बातचीत के दौरान आरोपी ने उसके द्वारा व्हाट्सअप पर भेजी गई लिंक पर 100 रूपए भरने के लिए एक लिंक भेजे जाने की जानकारी दी.जिस पर क्लिक किये जाने के बाद विलास के बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के खाते से दो बारी में 24883 रूपए निकाल लिए.खुद के साथ धोखाधड़ी होने के बाद विलास ने बजाजनगर पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

admin
News Admin