ग्रामपंचायत चुनाव में भाजपा-शिंदे गुट को बढ़त, बावनकुले बोले- अगले चुनाव में एमवीए को नहीं मिलेगा उम्मीदवार

नागपुर: राज्यों में हुए ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। शुरूआती आकड़ो में भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गुट पहले क्रमांक पर दिख रहा है। वहीं इस जीत पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत बावनकुले ने ख़ुशी जताई। उन्होंने कहा, "पूरा राज्य भगवामय हो चुका है। नागपुर सहित तमाम जिलों में जनता ने शिंदे-फडणवीस को अपना समर्थन दिया है।
बावनकुले के गांव में भी जीती भाजपा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के गांव में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशी को जीत मिली है। अपने गांव में मिली जीत पर बावनकुले ने संतोष जताते हुए कहा कि, "पिछले पांच बार से मेरे गांव में भाजपा जीत रही है। ठीक उसी तरह इस बार भी जनता ने भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया है। इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूँ।"

admin
News Admin