बोंडे के बयान का लोंढे ने दिया ज़वाब,कहां जिनके विचार रावण के उनके मुँह में भी रावण

नागपुर-राज्यसभा सांसद अनिल बोंडे के राहुल गांधी की रावण से की गयी तुलना का कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंढे ने जवाब दिया है.लोंढे ने बोंडे से कहां की हमारे अंदर जो विचार होते है वही मुँह पर आते है आप के विचार ही रावण के है इसलिए विचार भी रावण के जैसे आ रहे है.लोंढे ने यह भी कहा की राम का विचार ही बोंडे को अब तक समझ नहीं आया.उन्होंने अपनी पार्टी के प्रदेशअध्यक्ष नाना पटोले के उस बयान का समर्थन भी किया जिसमे उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा को राम की यात्रा से जोड़कर बताया था.इसी को लेकर बोंडे ने नाना और राहुल पर टिप्पणी की थी.
लोंढे ने भी राहुल गांधी की यात्रा को राम की भारत भ्रमण यात्रा से जोड़ते हुए कहां की राम देश को एक करने और सामाजिक विषमता को दूर करने का काम अपनी यात्रा के माध्यम से किया था.राहुल गांधी की यात्रा भी यही काम कर रही है.इस यात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है.सामाजिक भेदभाव मिटाकर लोग एक साथ आ रहे है.

admin
News Admin