Nagpur: बार में घुसकर अपराधी ने की तोड़फोड़ फिर मांगी एक लाख की फिरौती

नागपुर: धरमपेठ के चैरियट बार एंड रेस्टोरेंट में एक अपराधी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पहले तोड़फोड़ की और मैनेजर को गाली देते हुए बार चलाने के लिए एक लाख रुपये हफ्ता देने की मांग की। इस दौरान अपराधियों ने बार में रखे सामान में भी तोड़ फोड़ की। देर रात बार के मालिकों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीताबर्डी थाना क्षेत्र धरमपेठ के पौष इलाके में चैरियट बार एंड रेस्टोरेंट है। शुक्रवार रात करीब 12.30 बजे के समय बार के मैनेजर हर्षल अशोक पडोले (32, जूनि मंगलवार) निवासी बार बंद कर हिसाब-किताब कर रहा था। इस दौरान अपराधी सेवक मसराम (45, खरे टाउन) निवासी ने दो अन्य दोस्तों के साथ बार के पास पहुंचा और सिक्योरिटी गार्ड बृजेश त्रिपाठी को बार का शटर खोलने को कहा। जब गार्ड ने शटर खोने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने गाली देते हुए खुद शटर खोला और अंदर चले चले गए।
बार के अकाउंट में बैठे फरियादी मैनेजर हर्षल के साथ आरोपियों ने गाली गलौज की और बार बंद करवाने की धमकी दी। उसी दौरान उसके एक साथी ने वहां राखी कोल्ड्रिंग की बोतलों में तोड़फोड़ कर नुक्सान किया। बार के मालिक और वेटरों ने जब आरोपियों को समझने का प्रयास किया तो अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की। इस दौरान अपराधी ने धमकी देते हुए कहा कि, बार चलने के लिए एक लाख रूपये हफ्ता देना पड़ेगा। मैंने पहले भी एक खून किया हुआ है तूने पैसे नहीं दिए तो तेरा भी मर्डर कर दूंगा। इसके बाद आरोपी वहां से चले गए।
घटना होते ही बार के मालिक बर्डी पुलिस थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं बार में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपराधी मसराम को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके दो अन्य साथी अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस खोज कर रही है। बार मालिकों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हफ्ता वसूली, धमकी देने सहित विविध धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

admin
News Admin