Chandrapur: वर्धा नदी पर बने पुल का एक पिलर हुआ टेढ़ा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

चंद्रपुर: जिले के घुस घुस तहसील के वर्धा नदी पर बना पुल काफी जर्जर और ख़स्ताहास हो गया है। पुल की स्थिति कितनी ख़राब हो चुकी है इसी के समझा जा सकता है कि, पुल के दूसरे नंबर का पिलर टेढ़ा हो चूका है। इस पुल से बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं, जिसमें ट्रक भी शामिल है। अगर जल्द ही इसे ठीक नहीं किया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
मुगोंली वर्धा नदी पर 25 से 30 वर्ष पहले पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग चंद्रपुर और वेकोली कंपनी के सहयोग से हुआ था। बीते कई वर्ष से वेकोली कंपनी के पैनगंगा, मुगोंली, कोलगांव, कोयला खदान से कोयले का ओवरलोड परिवहन पुल पर से चौबीस घंटे शुरू होने के कारण पुल जर्जर हो चुका है।
पुल पर चौदह पहिया, सोलाह पहिया ,अठरा पहिया ट्रक में पचास से साठ टन कोयला लादकर रोज दौड़ रही है। इस दौरान बरसात मे 6 से 7 मर्तबा पुल पानी के अंदर डूब भी गया था। पुल के ऊपरी हिस्से में बड़े-बड़े गड्ढे होने से गड्ढे के कारण असंतुलित हुई ट्रक नदी में कई बार समां गई।दुर्घटना में वाहन चालकों की मौत भी हुई थी।
नहीं दिया जा रहा ध्यान
लोक निर्माण विभाग और वेकोली प्रशासन द्वारा इस पुल की स्थिति पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इस कारण पुल बेहद जर्जर हो चुका है और गिरने की कगार पर पहुंच चुका है। अगर समय रहते प्रशासन ने पुल की मरम्मत या नया पुल का निर्माण नहीं किया तो बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया का सकता।

admin
News Admin