Chandrapur: मनपा स्कूलों की बदली तस्वीर; 15 स्कूलों को मिला ISO सर्टिफिकेट, 6 स्कूलें हुईं डिजिटल

चंद्रपुर: ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद चंद्रपुर जिले के स्कूलों में आज एक बार फिर बच्चों की चहल-पहल देखने को मिली। इस अवसर पर 'स्कूल प्रवेशोत्सव' कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। विशेष रूप से चंद्रपुर शहर महानगरपालिका (मनपा) द्वारा संचालित स्कूलों में यह दिन बड़े ही जोश और उल्लास से मनाया गया पिछले तीन वर्षों में मनपा स्कूलों की गुणवत्ता में जो उल्लेखनीय सुधार हुआ है, उसका श्रेय मनपा आयुक्त विपिन पालीवाल के दूरदर्शी नेतृत्व को जाता है।
आयुक्त पालीवाल ने शैक्षणिक अधोसंरचना के साथ-साथ शिक्षण गुणवत्ता को सुधारने के लिए विशेष पहलें कीं। उन्होंने न केवल स्कूलों में जरूरी शैक्षणिक साधन उपलब्ध करवाए, बल्कि विद्यार्थियों और पालकों के मनपा स्कूल के लिये विश्वास बढाया।आज चंद्रपुर शहर की 26 मनपा स्कूलों में से 15 स्कूलों को ISO प्रमाणन प्राप्त हुआ है, जबकि 6 स्कूलों को डिजिटल सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इन स्कूलों में ई-लायब्रेरी, स्मार्ट क्लासरूम, वाटर कूलर और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
इन बदलावों का सकारात्मक परिणाम यह हुआ कि मनपा स्कूलों की विद्यार्थी संख्या 4200 तक पहुंच गई है, जो अब तक की सर्वाधिक है।कल स्कूल के पहले दिन आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में विधायक सुधाकर अडबाले, उपायुक्त संदीप चित्तरवार, और शिक्षाधिकारी नागेश नीत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्रों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें, गणवेश, नोटबुक और अन्य शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम में विधायक अडबाले ने घोषणा की कि, “मनपा स्कूलों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को और अधिक आधुनिक बनाने के लिए मेरे विधायक निधि से कंप्यूटर तथा अन्य तकनीकी संसाधन जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे।”
वहीं, शिक्षाधिकारी नागेश नीत ने कहा, “मनपा की स्कूलें अब निजी स्कूलों की टक्कर में खड़ी हो रही हैं। छात्रों की बढ़ती संख्या और पालकों का विश्वास इस बात का प्रमाण है कि सरकारी स्कूलों की विश्वसनीयता दिन-ब-दिन बढ़ रही है।”
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में 16 जून से स्कूलें शुरू हो चुकी थीं, लेकिन विदर्भ क्षेत्र में भीषण गर्मी के चलते चंद्रपुर जिले में स्कूलें 23 जून से आरंभ हुईं। बावजूद इसके छात्रों के चेहरों पर विद्यालय खुलने की खुशी और शिक्षा को लेकर उत्सुकता साफ झलक रही थी।

admin
News Admin