मुख्यमंत्री की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है-गृहमंत्री

नागपुर- मुख्यमंत्री को जान से मिली धमकी पर राज्य के गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है.फडणवीस ने नागपुर में कहां की जिसने यह धमकी दी थी उसे पकड़ लिया गया है,सीएम की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है.फडणवीस ने कहां की राज्य में होने वाली सभी गतिविधियों पर सरकार की नज़र है.
ज्ञात हो की मुख्यमंत्री को जान से मारने की साजिश होने की गलत जानकारी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.हालाँकि पूछताछ के बाद उसे छोड़ भी दिया गया है.पिंपरी चिंचवड के नाशिक फाटा के पास रहने वाले 36 वर्षीय अविनाश अप्पा वाघमारे को पुलिस ने हिरासत में लिया था.मूलरूप से मातोश्री रमाबाई आंबेडकर नगर से साठे चाल में रहने वाले वाघमारे ने शराब के नशे में पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 100 पर फोन कर सीएम को जान से मारे जाने की साजिश होने की झूठी जानकारी दी थी.

admin
News Admin