शिवसेना का चुनाव चिन्ह जप्त हो जाना दुर्भाग्यपूर्ण,इस फ़ैसले से कई लोगों की आँखों में आंसू आये

नागपुर- शिवसेना का चुनाव चिन्ह फ्रीज (स्थिर) किये जाने के चुनाव आयोग के निर्णय को कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री विजय वड्डेटीवार ने दुर्भाग्यपूर्ण क़रार दिया है.उन्होंने कहां की पार्टी के चुनाव चिन्ह से करोड़ों लोगों की भावना जुड़ी हुई थी.आयोग ने जो निर्णय लिया है उसके बजाये फ्रिज किये जाने से बेहतर होता की इसका आवंटन हो जाता भले ही वह किसी को भी होता। इस निर्णय के बाद मैंने कई लोगों की आँखों में आंसू देखा है.एक पार्टी कई कष्टों के बाद नेता के समर्पण की वजह से खड़ी रहती है.इसलिए जो निर्णय हुआ है वह दुर्भाग्यपूर्ण है.पर अब भी कई ऑप्शन है दूसरा चिन्ह लेकर चुनाव में जाया जा सकता है या सुप्रीम कोर्ट की शरण ली जा सकती है.अदालत के निर्णय पर बहुत सी बातें निर्भर है.

admin
News Admin