नागपुर में बनेगा देश का पहला दिव्यांग पार्क,इसी महीने से शुरू होगा निर्माण कार्य

नागपुर- नागपुर में देश का पहला दिव्यांग पार्क बनाया जायेगा। यह पार्क पूर्व नागपुर में तैयार किया जायेगा। और इसका निर्माण कार्य इसी महीने से शुरू होगा यह जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने दी.शनिवार को नागपुर में राष्ट्रीय वयोश्री और दिव्यांग सहायता योजना के तहत साहित्य वितरण के समारोह में गड़करी बोल रहे थे.इस योजना के तहत नागपुर में 30 हजार से अधिक दिव्यांग तथा वरिष्ठ नागरिकों को उनके स्वाथ्य के लिए लाभदायक सामग्री का वितरण किया गया.गड़करी ने बताया की इस योजना के तहत हमें 40 हजार दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिको की सेवा का सौभाग्य मिला है.नागपुर में बनने वाले खास पार्क में दिव्यांगों के लिए सभी तरह की सेवाएं उपलब्ध होगी।यहाँ आने वाले नागरिक आसानी से मनोरंजन के साथ अपना पूरा दिन बिता सकतें है.

admin
News Admin