जयताला हत्याकांड मामला: पत्नी ही निकली मुख्य आरोपी, प्रेमी को सुपारी देकर कराई हत्या

नागपुर: जयताला सब्जी बाजार में मिले सोनेगांव निवासी भोजराज रामेश्वर डोमडे हत्याकांड मामले को पुलिस से सुलझा लिया है। इस हत्या में मृतक की पत्नी ही मुख्य आरोपी निकली। पति प्रेम संबंध में बाधा बन रहा था। इसलिए पत्नी ने अपने प्रेमी को सुपारी देकर रास्ते से हटा दिया। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

admin
News Admin