DCM फडणवीस ने नकारी वीवीआईपी ट्रीटमेंट, आम यात्रियों की तरह लाइन में लगकर फ्लाइट में चढ़े

नागपुर: राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस किसी न किसी विषय को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। कभी अपने निर्णयों तो कभी अपने विरोधियों पर किये हमलों को लेकर सुर्खियां बनाते हैं। बुधवार को उपमुख्यमंत्री ने ऐसा ही एक निर्णय से फिर से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, फडणवीस दिल्ली जाने के लिए सुबह नागपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने वीवीआईपी ट्रीटमेंट को न करते हुए आम यात्रियों के साथ लाइन में लगे रहे और विमान में चढ़े।
उपमुख्यमंत्री के इस सादगी को देखकर वहां मौजूद उनकी तारीफ़ कर रहे हैं। वहीं लाइन में मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह पहला मौका नहीं है जब फडणवीस आम नागरिकों की तरह प्लेन में बैठे हैं। इसके पहले जब वह विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रहते लगातार आम नागरिकों की तरह विमान से यात्रा करते रहे हैं।
मुख्यमंत्री रहते ट्रैफिक रोकना किया बंद
फडणवीस जब मुख्यमंत्री थे तो तब भी उन्हें वीवीआईपी कल्चर पर रोक लगाने का काम किया था। जब भी मुख्यमंत्री सडक पर चलते हैं तो उनके कॉन्वॉय के लिए ट्रैफिक को रोक दिया जाता था, जिसको फडणवीस ने बंद कराया था।

admin
News Admin