पडोसी-पडोसी के झगड़े में जानलेवा वार,महिला पर टिकास से हमला कर किया गंभीर जख़्मी

नागपुर- नागपुर शहर के वाठोडा पुलिस थाने के तहत आने वाले साईनगर बिड़गाव में दो पड़ोसियों के हुए झड़गे में आरोपी ने महिला पर टिकास से हमला कर गंभीर रूप से जख़्मी कर दिया।इस मामले में आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है.पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार साईनगर में रहने वाले राजू हरिश्चंद्र यादव और उनकी पत्नी अर्चना अपने घर के बाहर मिट्टी खोद कर ज़मीन समतल कर रहे थे.इसी दौरान पडोसी जोगेंद्र शेरसिंह मोहने ने खोदी जा रही मिट्टी उस पर उड़ने की शिकायत करते हुए विवाद शुरू कर दिया।फिर्यादी के मुताबिक आरोपी ने उसके और उसकी पत्नी के साथ गालीगलौच और मारपीट की.इसके बाद जिस टिकास ( मिट्टी खोदने का नुकीला हथियार ) से मिट्टी खोदी जा रही थी.उससे अर्चना के सिर,हाथ और पैर में वार कर गंभीर रूप से जख़्मी कर दिया। इस घटना में गंभीर रूप से जख़्मी अर्चना का मेडिकल अस्पताल में इलाज शुरू है जबकि आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

admin
News Admin