MVA सरकार की नाकामियों के लिए हमें दोष न दें, DCM देवेंद्र फडणवीस बोले- मीडिया न फैलाए गलत बात

नागपुर: राज्य से उद्योग बाहर जाने को लेकर विपक्षी दलों के आरोपों पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फिर एक बार कड़ा पलटवार किया है। शनिवार को नागपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि,"राज्य सरकार पर एक और उद्योग के महाराष्ट्र से बाहर जाने का आरोप लगाया जा रहा है। यह गलत है। मीडिया को गलत बातें नहीं फैलानी चाहिए। उद्योगों के प्रदेश से बाहर जाने की सारी टाइमलाइन महाविकास अघाड़ी सरकार के समय की है।" मालूम हो कि, राज्य में लगने वाली 400 करोड़ की ऊर्जा उपकरण निर्माण परियोजना मध्यप्रदेश में लगाने का निर्णय लिया है। इसी को लेकर विपक्षी दल फिर से राज्य सरकार पर हमलवार हो गए हैं।
महाराष्ट्र में कभी आया ही नहीं उद्योग
उपमुख्यमंत्री ने कहा, “ऊर्जा उपकरण निर्माण परियोजना के कुल तीन भाग होंगे। वर्तमान में एक परियोजना आवंटित की गई है और दो और भागों की घोषणा की जानी बाकी है।” उन्होंने आगे कहा कि, “यह दावा करना गलत है कि जो उद्योग कभी महाराष्ट्र आए ही नहीं, उन्होंने महाराष्ट्र छोड़ दिया, इससे महाराष्ट्र की बदनामी होती है।” फडणवीस ने कहा है कि बिना जानकारी हासिल किए महाविकास अघाड़ी की नाकामी का ठीकरा हम पर नहीं फोड़ें।
दिखावा करना अव्हाड की पुरानी आदत
एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री जीतेन्द्र आव्हाड की गिरफ़्तारी पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, “एनसीपी नेता किसी भी छोटी बात को बड़ा कर उसका दिखावा करना उनकी आदत है। उनकी गिरफ़्तारी इसलिए की गई क्योंकि, उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक सिनेमा घर में घुसे और दर्शकों के साथ मारपीट की।” उन्होंने आगे कहा, “वहीं अब एनसीपी नेता द्वारा यह दिखाने का प्रयास किया जा रहा है कि, हमने बहुत बड़ा काम किया है।”
गुजरात में निभाउंगा अपनी जिम्मेदारी
गुजरात विधानसभा चुनाव में उपमुख्यमंत्री फडणवीस को भाजपा ने स्टार प्रचरक बनाया है। जहां वह जल्द ही प्रचार के लिए जाने वाले हैं। इसी को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो जवाब में उन्होंने कहा कि, “गुजरात चुनाव में पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरा करूंगा, मुझे खुशी है कि मुझे गुजरात में प्रचार करने का मौका मिला।”

admin
News Admin