तस्वीरें -दौड़ती मेट्रो में हुआ फ़ैशन शो,शहर की जानी-मानी हस्तियों ने खादी के इस्तेमाल का दिया संदेश

नागपुर -खादी भारत की पहचान है. खादी को अक्सर नेताओं के परंपरागत लिबास के रूप से देखा जाता है लेकिन अब सामान्य नागरिकों में भी इसकी उपयोगिता बढ़ाने के लिए समय- समय पर विविध उपक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी के तहत विभिन्न हथकरघा उघोग को बढ़ावा देने के लिए नागपुर में सिंड्रेबे स्कूल ऑफ डिजाइन और महामेट्रो द्वारा एक खास फ़ैशन शो आयोजित हुआ.जिसके तहत दौड़ती मेट्रो ट्रेन में खादी से तैयार किये गए कपड़ो का प्रदर्शन किया गया.इस शो का सबसे आकर्षण का केंद्र थे इसमें मॉडल के रूप में भाग लेने वाले लोग,ये लोग कोई प्रोफेशनल मॉडल नहीं बल्कि नागपुर शहर की कुछ जानी पहचानी हस्तियाँ थी.फ़ैशन शो का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति हुआ.
चलती मेट्रो में नागपुर शहर के गणमान्य नागरिकों और युवाओं ने खादी से तैयार विविध परिधान को पहनकर रैंप वॉक किया। इनमें प्रमुख तौर से शहर की पूर्व महापौर नंदा जिचकार , प्रसिद्ध शेफ विष्णु मनोहर, विश्व प्रसिद्ध ज्योति आमगे,समेत अन्य लोग शामिल हुए.

admin
News Admin