नागपुर में तैयार की गई पांच हजार किलो की समरसता भाजी

नागपुर: नागपुर के प्रसिद्ध शेफ़ विष्णु मनोहर ने एक और कीर्तिमान बनाया है.छात्रों की मदत से मनोहर ने 5000 किलो की सब्जी तैयार की गई है.जिसे समरसता भाजी का नाम दिया गया है.देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर बी आर मुंडले स्कूल के मैदान में छात्रों के साथ मनोहर ने विशालकाय बर्तन में सब्जी को तैयार किया।सब्जी में 396 किलो तेल, 330 किलो प्याज, 661 किलो आलू, 330 किलो गाजर, 1000 किलो पत्ता गोभी, 661 किलो टमाटर और 330 किलो आलू का इस्तेमाल कर 5000 किलो की इस सब्जी को तैयार किया गया.

admin
News Admin