फुटाला का फाउंटेन शो दुनिया के शो को शर्मिंदा करेगा-फडणवीस

नागपुर- राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी फुटाला फाउंटेन का दीदार किया।इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी भी मौजूद रहे.फुटाला फाउंटेन के शो को देखने के बाद फडणवीस ने कहां की नागपुर का शो दुनिया के सभी शो को शर्मिंदा करेगा क्यूंकि यह इतना शानदार बना रही.फडणवीस ने यह भी कहां कि नितिन जी ने इस शो के लिए बीते तीन वर्षो में भरपूर मेहनत की है.इसके छोटी से छोटी बात का उन्होंने खुद ध्यान रखा.नागपुर में अब तक लोग कई कारणों से आते है लेकिन अब खास तौर से इस शो को देखने के लिए आयेंगे।

admin
News Admin