गणपति बाप्पा मोरया....ढोल नगाड़ो के साथ बाप्पा चले भक्तों के साथ, उपराजधानी नागपुर में गणेशोत्सव की धूम
                            नागपुर: उपराजधानी नागपुर में गणेशोत्सव का माहौल जोश और उल्लास से सराबोर है। मध्य नागपुर के चितर ओली क्षेत्र में गणेश भक्त ढोल-नगाड़ों और “गणपति बाप्पा मोरया” के जयघोष के साथ भगवान गणेश की प्रतिमाएँ लेकर निकल पड़े। पूरा इलाका भक्तों की भारी भीड़ से खचाखच भरा रहा। हर ओर भक्ति और उत्साह का ऐसा संगम था कि सड़कों पर कदम-कदम पर श्रद्धालुओं का उल्लास देखने लायक था। बच्चे, युवा और बुज़ुर्ग सभी ढोल-ताशों की थाप पर नाचते-गाते बाप्पा का स्वागत करते नज़र आए।
चितर ओली बना आकर्षण का केंद्र
शहर की सभी प्रमुख और विशाल गणेश प्रतिमाएँ चितर ओली में ही तैयार की जाती हैं और यहीं से पंडालों तक पहुँचती हैं। गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर विभिन्न मंडलों के पदाधिकारी अपने-अपने पंडालों में विराजमान होने वाली प्रतिमाओं को लेने पहुंचे। अंबाझरी का मोरया, धरमपेठ का राजा सहित शहर की तमाम बड़ी प्रतिमाएँ ढोल-नगाड़ों के साथ अपने गंतव्य की ओर रवाना हुईं। घरों में स्थापित होने वाली छोटी प्रतिमाएँ लेने भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
जयघोष से गूंजा पूरा इलाका
कोई बाबुलगांव से ढोल-ताशा लेकर पहुंचा तो कोई अपने मंडल के साथ नाचते-गाते बाप्पा को लेने आया। हर ओर “गणपति बाप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया” के उद्घोष गूंजते रहे। भक्तिभाव और उत्साह से ओत-प्रोत माहौल ने पूरे परिसर को अद्भुत बना दिया।
पुलिस की विशेष व्यवस्था
गणेशोत्सव के चलते नागपुर पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने विशेष यातायात व्यवस्था की है। जुनी मंगलवारी चौक पर बैरिकेड लगाकर मार्ग बंद किया गया है, वहीं केलीबग रोड को वन-वे घोषित किया गया है। कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया ताकि मूर्तियों की रैली सुचारु रूप से निकल सके और जाम की स्थिति न बने।
                
        
    
            
                                
                                
                                
                                
                                
                                
                                
                                
                                
                                
admin
News Admin