प्री-मानसून तैयारियों की पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने की समीक्षा, सड़कों की मरम्मत और नालों को गहरा करने का दिया आदेश

नागपुर: उपराजधानी नागपुर (Nagpur News) में कभी भी मानसून आ सकता है। मानसून (Monsoon) के समय शहर में जलभराव की स्थिति न हो इसको लेकर नाली, नालों की सफाई सहित विभिन्न काम किया जा रहा है। इसी को लेकर सोमवार को जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने कार्यो की समीक्षा की। बैठक में पालकमंत्री ने नालों को गहरा करने और सड़कों की मरम्मत के काम को तुरंत करने के निर्देश दिए गए।
सबसे पहले मनपा मुख्य अभियंता मनोज तालेवार ने कंप्यूटर प्रजेंटेशन के जरिए मानसून पूर्व नाले व नदी सफाई कार्य की जानकारी दी। इसमें बताया गया कि शहर में नाग नदी, पिउली नदी व पोहरा नदी की सफाई का काम लगभग पूरा हो चुका है। नाले की सफाई के बाद फोटोग्राफ के साथ जानकारी दी गई। हालांकि नाग नदी व पोहरा नदी नागपुर शहर के नजदीक एनएमआरडीए क्षेत्र में है। पालकमंत्री ने कहा कि एनएमआरडीए को शहर के नजदीक इन नदियों की सफाई का काम तत्काल करने की जरूरत है। पालकमंत्री बावनकुले ने अधिकारियों को इस संबंध में एनएमआरडीए को निर्देश देने तथा 30 जून से पहले इन कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।
इस समय विधायक डॉ. नितिन राऊत, विधायक कृष्णा खोपड़े तथा विधायक विकास ठाकरे ने बताया कि नदियों के किनारों पर अभी भी गाद जमा है। इस पर पालकमंत्री ने इस निर्देश पर ध्यान दिया तथा इस मलबे को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। मानसून पूर्व कार्य करते समय जनप्रतिनिधियों को सूचित किया जाए तथा उनके निर्देशों पर अमल करने के लिए सहायक आयुक्त तथा कार्यकारी अभियंता स्तर के अधिकारियों द्वारा आगामी 10 दिनों में विधायकों के साथ जोनवार बैठक करने की योजना बनाई जाए। पालकमंत्री बावनकुले ने आयुक्तों को सड़कों पर डामरीकरण करने के निर्देश दिए।
पालकमंत्री बावनकुले ने नागपुर शहर की प्रमुख सड़कों पर डामरीकरण करने के निर्देश दिए। नागपुर महानगरपालिका को भी नासुप्रा के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़कों पर डामरीकरण करना चाहिए, जिसके लिए सरकार नगरपालिका को निधि उपलब्ध करा सकती है, तथा उन्होंने निर्देश दिए कि इसके लिए आवश्यक डीपीआर तैयार की जाए। शहर की संरक्षक संस्था होने के नाते पालकमंत्री ने शहर की सभी सड़कों पर डामरीकरण करने के निर्देश दिए।
जनप्रतिनिधि और प्रशासन समन्वय बनाए रखें: बावनकुले
इस वर्ष मानसून के दौरान लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए मानसून से पहले के कामों को व्यवस्थित किया जाना चाहिए। पालकमंत्री बावनकुले ने इस अवसर पर यह भी कहा कि यदि अधिकारी और जनप्रतिनिधि समन्वय से काम करेंगे, तो इस वर्ष मानसून के दौरान नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मानेवाड़ा-बेसा सड़कों का काम पूरा करें
शहर में मानेवाड़ा-बेसा सड़कों का काम राज्य के सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से चल रहा है और पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने इस काम को पूरा करने के निर्देश भी दिए।

admin
News Admin