logo_banner
Breaking
  • ⁕ भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने, गिट्टीखदान इलाके में तनाव ⁕
  • ⁕ राज्य चुनाव आयोग ने ‘लाडली बहन योजना’ का लाभ अग्रिम रूप से देने पर लगाई रोक ⁕
  • ⁕ Nagpur: क्राइम ब्रांच की छापा मार कार्रवाई, साढ़े पाँच लाख का प्रतिबंधित गुटखा–तंबाकू जब्त ⁕
  • ⁕ Nagpur: नायलॉन मांजा पर हाईकोर्ट सख्त, पतंग उड़ाने पर 25,000 और बेचने पर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना ⁕
  • ⁕ मनपा चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार; सुरक्षा और तकनीकी इंतज़ाम पुख्ता, दोपहर तक परिणाम की संभावना ⁕
  • ⁕ मनपा चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, रैलियों और जनसभाओं के ज़रिए प्रत्याशी झोंकेंगे पूरी ⁕
  • ⁕ प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने झोंकी पूरी ताक़त; फडणवीस निकाल रहे बाइक रैली, गडकरी और बावनकुले की जनसभाओं से मांगे जाएंगे वोट ⁕
  • ⁕ चांदी के भाव में उछाल का दौर जारी; नागपुर सराफा बाजार में 2,53,500 प्रति किलो पर पहुंची चांदी ⁕
  • ⁕ Bhandara: लाखोरी गांव के पास घूम रहे तीन भालू, इलाके में डर का माहौल ⁕
  • ⁕ Nagpur: नकली एमडी बिक्री विवाद में युवक पर जान लेवा हमला, चाकू मार कर किया गंभीर रूप से घायल ⁕
Nagpur

हवाला कारोबारी लूट मामला: पुलिस ने आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक अभी भी फरार


  • टीप के आधार पर वारदात को दिया अंजाम

नागपुर: इतवारी के भूतड़ा चेंबर के सामने मंगलवार शाम चाकू से हमला कर कमल पटेल नामक व्यापारी के नौकर पार्थ चावड़ा से पांच से छह युवकों ने मिलकर लूटपाट की थी। इस मामले में करीब 20 लाख रुपए की नकदी लूटी गई थी। गुरुवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अथर्व अक्सर (21, पांचपावली), आर्यन पडोले (19 मसकसाथ, पांचपावली), कुणाल बोकड़े (19, तांडपेठ, पांचपावली), आदित्य कोटीवान (सक्करदरा), प्रणय लांजेवार (22,बेलानगर, कलमना), समीर अहमद (22, छोटा ताजबाग, सक्करदरा), पीयूष धारगावे (20, इमामवाड़ा) और अथर्व ड़ाहे (19, राउत चौक, शांतिनगर), मन्य भूते (तांडपेठ) के रूप में की गई है। 

डीसीपी चिन्मय पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस पूरी वारदात को टिप के आधार पर अंजाम दिया गया है। पकडे गए आरोपी अथर्व अक्सर ने हवाला का पैसा लेन देन मामले की बात अपने दोस्त मन्य भूते को दी थी। जिसके बाद भूते ने अपने साथियों के साथ पहले टीप के आधार पर उस क्षेत्र की रेकी की। उसके बाद मंगलवार रात को वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, भूते अब ही भी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। 

सीसीटीवी के आधार पर गिरफ़्तारी 

इस वारदात की छानबीन के दौरान पुलिस को घटनास्थल पर लगे कुछ सीसीटीवी के फुटेज मिले थे। सीसीटीवी में कई युवक दिखे, जिसमें उनकी संदिग्ध हरकत को देखते हुए दिख रहे युवकों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। पकडे गए दो आरोपी समीर अहमद और आदित्य कोटवान हार्डकोर क्रिमिनल है। दोनों पर हत्या सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है। वहीं चार जिन्होंने इस वारदात में मदद की वह छात्र है।

हवाला कारोबार के लिए लगातार चर्चा में इलाका 

इतवारी का भूतड़ा चेंबर इससे पहले भी हवाला कारोबार की वजह से चर्चा में रह चुका है। करीब 6 महीने पहले ही पुलिस ने इस परिसर  स्थित कई लौकरों में छापा मारा था जिसके बाद कई हवाला कार्यालय वहां से स्थानांतरित हो गए थे। आए दिन यहां से हवाला कारोबारी लाखों रुपयों का लेनदेन करते हैं। यही कारण है कि यहां पर अपराधियों की भी नजर रहती है। इससे पहले भी इस परिसर से व्यापारियों से नगदी लूटे जाने की घटनाएं हुई हैं। पहले की तरह इस बार भी इस वारदात को टिप देकर अपराधियों ने अंजाम दिया था जिसका पर्दाफाश क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की टीम ने किया है।