मैं घर में रवि राणा की पत्नी,बाहर लोकसेवक,राणा-कडु विवाद पर नवनीत राणा ने कहां that is not my subject basically

नागपुर- पति रवि राणा और बच्चू कडू के बीच शुरू विवाद पर राणा की सांसद पत्नी नवनीत कौर राणा ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.राणा गुरुवार को मुंबई जाने के लिए नागपुर एयरपोर्ट पहुंची थी इस दौरान उन्होंने कहां की दोनों के बीच का विवाद उनका सब्जेक्ट नहीं है.वह सिर्फ अपने काम पर ध्यान देती है.मेरे लिए मेरा काम महत्वपूर्ण है सांसद राणा ने कहां की देवेंद्र फडणवीस और मुख्यमंत्री उनके नेता है वो जैसा कहते है हम वैसा ही करते है.मैं रवि जी की पत्नी घर में हूँ बाहर लोक सेवक हूँ.इस विवाद को लेकर नवनीत राणा ने यह भी कहा की रवि राणा उनसे सीनियर है इसलिए उनकी समझ उनसे ज़्यादा है.

admin
News Admin