भारत जोड़ों यात्रा महज़ एक शो है- राधाकृष्ण विखे पाटिल

नागपुर- किसी समय राज्य में कांग्रेस के बड़े नेता रहे और अब भाजपा में शामिल होकर मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को महज एक शो क़रार दिया है.नागपुर दौरे पर आये पाटिल ने कहा की महाराष्ट्र में कांग्रेस की स्थिति विकट है और उसके पास करने के लिए कुछ खास नहीं है.इस यात्रा के साथ लोग नहीं जुड़ रहे है.लोगों का जमा होना महज एक शो जैसा है.जनता इसमें शामिल नहीं हुई है.जिनसे विश्वास ख़त्म हो चुका हो उनके साथ जुड़कर जनता करेगी क्या? खुद का अस्तित्व खो चुके राहुल गांधी रोड शो के माध्यम से फिर से अपनी प्रतिमा को खड़ा करने का प्रयास कर रहे है.ऐसे शो से जनता नहीं जुड़ती यह नेता की यात्रा है.

admin
News Admin