भारत जोड़ों यात्रा नेताओं के बच्चों को नेता बनाने के लिए निकाली जा रही है और इसमें भ्रस्टाचार का पैसा लगा है-बावनकुले

नागपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने राज्य में पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा को राजनीतिक हमला बोला है.इस यात्रा को बावनकुले ने सिर्फ राज्य में कांग्रेस पार्टी के स्थापित नेताओं के बच्चों को नेता बनाने के लिए इस्तेमाल किये जाने का आरोप लगाया है.सिर्फ इतना ही नहीं इस यात्रा में खर्च हो रही रक़म को लेकर बावनकुले ने कहां की बीते ढाई साल में भ्रस्टाचार के माध्यम से कमाई गयी रक़म को यहाँ खर्च किया जा रहा है.नागपुर में पत्रकारों से बातचीत में बावनकुले ने कहां की इस यात्रा को लेकर धारणा यह बन रही है की इसके माध्यम से कांग्रेस पार्टी के स्थापित हो चुके नेता अपने बच्चों को इसके माध्यम से नेता बनाने के प्रयास में जुटे हुए है.पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को इस यात्रा में जगह नहीं है.अशोक चव्हाण अपनी बेटी को इस यात्रा के माध्यम से प्रोजेक्ट कर रहे है जबकि अन्य नेता युवक कांग्रेस के माध्यम से खुद को प्रस्तुत कर रहे है.पार्टी के सामान्य कार्यकर्ताओं को इसके माध्यम से अनुभव हो रहा है की इस यात्रा को हाईजैक कर लिया गया है.महाराष्ट्र में इस यात्रा को लेकर ऐसा चित्र बना है की राहुल गांधी ने यह यात्रा पार्टी के नेताओं को नेता बनाने के लिए निकाली है.यह यात्रा कांग्रेस के मूल कार्यकर्ताओं के काम की नहीं है ऐसे कार्यकर्त्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे है.
राष्ट्रवादी के कार्यकर्त्ता जनाक्रोश करने से पहले बैक हिस्ट्री देखें
सुप्रिया सुले पर कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार द्वारा की गई टिप्पणी के बाद राज्य भर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता आक्रोशित है.उनके इस आक्रोश को लेकर बावनकुले ने उन्हें बैक हिस्ट्री देखने की सलाह दी है.बावनकुले न कहा की सुप्रिया सुले के बारे में जो कहा गया है वो नहीं बोला जाना चाहिए। पवार परिवार पर बोलने के लिया कई विषय है.लेकिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जिस तरह से इस मुद्दे को लेकर जनाक्रोश कर रही है.उन्हें बैक हिस्ट्री देखनी चाहिए।इसी महाराष्ट्र में कई महिलाओं पर महाविकास आघाड़ी सरकार रहने के दौरान इससे भी अधिक आपत्तिजनक बयान सोशल मीडिया,मीडिया के माध्यम से बोला गया जेल में इन दिनों रह रहे संजय राऊत ने भी कई बार ऐसी बातें कहीं महाविकास आघाड़ी सरकार के समय हम कह रहे थे महिलाओं के बारे में ऐसा न बोलें इसलिए अब्दुल सत्तार ने जो बोला है मान्य तो नहीं ही है लेकिन भविष्य में इस तरह की कृति न हो इस नियम को सब अमल में लाये।

admin
News Admin