11 दिसंबर को नागपुर में होगी बारिश, मौसम विभाग ने व्यक्त किया अनुमान

नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को नागपुर के दौरे पर है.इसी दिन मौसम विभाग ने बारिश की भी संभावना व्यक्त की है.मौसम विभाग नागपुर केंद्र के उप महानिदेशक एल एम शाहू ने बताया की 10,11 और 12 दिसंबर को विदर्भ के ही साथ नागपुर में बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग द्वारा व्यक्त किये गए अनुमान के तहत बारिश हो सकती है इसके पीछे की वजह बंगाल की खड़ी में अवदाब के बनने की वजह से है.शाहू ने बताया की बंगाल की खाड़ी में तमिलनाडु के समुद्री तट से दूर अवदाब बना हुआ है. जो और अधिक तेज हो सकता है और संभावना है की यह साइक्लोन की शक्ल ले लें. इसका असर विदर्भ में हो सकता है.
इसके चलते हवाओं का रुख पूर्वी हो जायेगा और बंगाल की खाड़ी से नमी आयेगी। जिसकी वजह से अगले तीन चार दिन अपमान बढ़ा हुआ रहेगा साथ ही मौसम में बादल रहेंगे। जिसके कारण बारिश की संभावना है.नागपुर में 11 और 12 दिसंबर को हल्की बारिश होगी।मौसम के बदलाव का एक असर यह भी होगा की ठंड में कमी होगी।

admin
News Admin