कलमना नाबालिग आत्महत्या मामला: पिता ही निकला बेटी का हत्यारा

नागपुर: कलमना थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग आत्महत्या मामले में बड़ा मोड़ आया है। बेटी की चरित्र पर शक होने के कारण पिता द्वारा ही उसकी हत्या कर दी। आरोपी पिता ने पहले बेटी का गाला दबाकर हत्या की आत्महत्या दिखाने के लिए उसे सीलिंग से लटका दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम गुड्डू छोटेलाल रज्जाक (40) है। वहीं मृतक बच्ची का नाम माही है।
छह नवंबर को कलमना थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग के आत्महत्या करने का मामला सामने आया था। जिसमें बच्ची माही ने अपने घर में फांसी लगा ली थी। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू की। जांच में आरोपी ने जो बताया वह संदीघ लगा। इसके बाद पुलिस ने अपने तरीके से पूछताछ शुरू की। जिसके बाद आरोपी ने हत्या की बात काबुल कर ली।

admin
News Admin