Kanhan: युवक ने जबलपुर हाईवे पर पुल से कन्हान नदी में लगाई छलांग, तलाशी अभियान शुरू

नागपुर: नवीन कामठी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जबलपुर राजमार्ग पर कन्हान ब्रिज पर एक युवक अपनी मोटरसाइकिल को साइड में खड़ा कर नदी में कूद गया। एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है।
नदी में कूदने वाले युवक का नाम 32 वर्षीय विरसी मौदा निवासी राहुल मते है। नवीन कामठी पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस यह समझने में असमर्थ है कि युवक नदी में आखिर क्यों कूदा?
नदी में पानी का स्तर अधिक होने के कारण खोज कार्य में बाधा आ रही है। उल्लेखनीय है कि इस घटना से कुछ दिन पहले इसी पुल से अपने पति के साथ कार में आई एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

admin
News Admin