Kanhan: नगर परिषद को स्वच्छ भारत अभियान की GFC स्टार रेटिंग में मिला एक स्टार, स्थानीय नागरिकों ने सर्वे एजेंसी पर खड़े किए सवाल

नागपुर: पारशिवनी तहसील अंर्तगत आने वाली कन्हान नगर परिषद को स्वच्छ भारत अभियान 2024-25 की सर्वे सूची में राष्ट्रीय स्तर पर 305 वीं एवं राज्य स्तर पर 154वीं रैंक मिली है. इसी के साथ GFC स्टार रेटिंग में वन स्टार रेटिंग मिलने को लेकर स्थानीय नागरिकों ने सर्वे एजेंसी पर सवाल खड़े किए हैं.
कन्हान नगर परिषद का कचरा व्यवस्थापन विभाग पिछले 5 साल से नागरिकों, नगरसेवकों सहित मिडिया की सुर्खियों में रहा है. इसी के साथ दोष पूर्ण कचरा व्यवस्थापन प्रक्रिया को लेकर दर्जनों शिकायत भी संबंधित विभाग को की गई थी. इसके बाद भी नगर परिषद कन्हान को GFC वन स्टार रेटिंग मिलने को लेकर नगर परिषद कन्हान के पूर्व उपाध्यक्ष डा मनोहर पाठक ने सर्वे सूची पर सवाल उठाए हैं.
ज्ञात हो कि आज भी कन्हान शहर का पूरा कचरा जुनी कामठी-गाडेघाट रोड़ पर खुले में डालकर आग लगा दी जाती है. यही दूषित कचरा पालतू जानवर खाकर या तो बिमार होते हैं, या फिर उनकी मौत हो जाती है.

admin
News Admin