एचएसआरपी के लिए कतार में लाखों वाहन, सिर्फ 25 दिन शेष; कैसे संभव होगा बाकी वाहनों का रजिस्ट्रेशन

नागपुर: हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट को लेकर नागपुर शहर की तरह ग्रामीण आरटीओ में भी वाहनधारकों में उदासीन रवैया देखने मिल रहा है। 5 लाख 62 हजार वाहनों की संख्या कतार में होने के बाद भी केवल 68 हजार वाहनों में एचएसआरपी लगाई गई है। वहीं सवा लाख के करीब वाहनों को अपाइंटमेंट मिला है। ऐसे में 3 लाख से ज्यादा वाहन अभी भी इस प्रक्रिया से अछूते नजर आ रहे हैं। जबकि इसके पंजीयन की अंतिम तिथि 30 जून तक ही है।
हालांकि इससे ज्यादा खराब स्थिति शहर आरटीओ में है। जहां पर नाममात्र वाहनों में ही एचएसआरपी की प्लेट लगी है। नागपुर जिले में शहर, पूर्व व ग्रामीण आरटीओ है। शहर व पूर्व में 10 लाख से ज्यादा वहीं ग्रामीण आरटीओ में 5 लाख से ज्यादा वाहनों को एचएसआरपी की जरूरत है। लेकिन महज 25 दिन शेष रहने के बाद भी अब अब तक 68 हजार वाहनों ने ही नई नंबर प्लेट ली है। वहीं बड़ा सवाल है कि लाखों वाहन वेटिंग में हैं। बाकी 3 लाख से ज्यादा वाहनों को इससे कोई लेना देना नहीं दिख रहा है।
केन्द्र सरकार ने छेड़छाड़ से रहित अतिसुरक्षित नंबर प्लेट सभी वाहनों में अनिवार्य रूप से लगाने का आदेश दिया है। सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देश के आधार पर केन्द्रीय मोटर वाहन नियमावली 1989 में प्रावधान किया गया है। ऐसे में राज्य परिवहन विभाग से 4 दिसंबर को एचएसआरपी लगाने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के तहत पहले 31 मार्च 2025 तक साल 2019 से पहले पंजीकृत सभी वाहनों को एचएसआरपी लगानी थी। लेकिन वाहनधारकों का प्रतिसाद कम मिलने से लगातार इसकी तारीख बढ़ाई गई है।

admin
News Admin