फार्म के घुसे तेंदुए ने 12 बकरियों को मार डाला

नागपुर-कलमेश्वर तहसील के आस्टी के नज़दीक डोरली गांव में एक बकरियों के फार्म में तेंदुआ घुस गया.जहां तेंदुए ने 12 बकरियों को मार दिया। घटना रविवार रात 12 बजे के दौरान की है.फार्म के मालिक नागपुर निवासी डॉ अनिल मोरे ने बताया की उनके फार्म में सीलिंग को तोड़कर रविवार रात एक तेंदुआ घुस गया था.उनके फार्म में बकरियों का पालन होता है.रविवार को फार्म में काम करने वाले कर्मचारी बकरियों को ऱखने वाले गाले का दरवाज़ा बंद करना भूल गए थे जिस वजह से तेंदुआ सीधे वहां घुस गया और 12 बकरियों को मौत मार दिया।
इस घटना की जानकारी सुबह के समय वन विभाग को दी गई मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटना का पंचनामा किया।

admin
News Admin