बिना प्रिस्क्रिप्शन दवाई देना पड़ेगा भारी, ऐसा करते पकडे गए तो दूकान का लाइसेंस होगा रद्द

नागपुर: शहर में बड़े पैमाने पर ड्रग्स बिक्री को रोकने के लिए नागपुर पुलिस ने ओप्रशन ड्रग्स फ्री शुरू किया है। इसके मद्देनजर शहर में ड्रग्स बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। वहीं अब इस ऑपरेशन के दूसरे चरण की शुरुआत पुलिस ने की है। जिसके मद्देनजर अब शहर के अंदर जितने भी मेडिकल दुकान हैं उन्हें बिना प्रिस्क्रिप्शन दवाई नहीं दे पाएंगे। अगर कोई बिना प्रिस्क्रिप्शन दवाई देते पकड़ा गया तो उसका लाइसेंस कर दिया जाएगा। इस बात की जानकारी नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने दी। इसी के साथ अब दवा दुकानों के बाहर सीसीटीवी फुटेज लगाना होगा।
डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बगैर मेडिकल स्टोर के संचालक ये दवाएं बेच रहे हैं, इसीलिए एफडीए के साथ अब पुलिस भी निगरानी करने वाली है। सभी मेडिकल स्टोर के संचालकों को अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया है। बगैर प्रिस्क्रिप्शन के कोई भी प्रतिबंधित दवा न बेचने को कहा गया है। सीसीटीवी कैमरे से दवा खरीदने वालों की पहचान होगी। यह सुरक्षा के लिहाज से भी आवश्यक है।
विशेष तौर पर गंगा-जमुना, टेका बस्ती, हुडको कॉलोनी और आसपास के इलाकों में बिक्री ज्यादा होने की जानकारी सामने आई है, इसीलिए सभी थानों में स्थापित किए गए एंटी नार्को सेल के कर्मचारियों को निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं. रोजाना पुलिस यहां कुछ विशेष दवाओं की बिक्री की जानकारी लेगी।

admin
News Admin