Nagpur: डबल डेकर फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा, चलते-चलते पलटी गाडी

नागपुर: वर्धा रोड स्थित डबल देकर फ्लाईओवर (Double Dekar Flyover) पर सोमवार दोपहर बड़ी दुर्घटना हुई। फ्लाईओवर पर चलती चलती गाडी अचानक पलट गई। यह हादसा छत्रपति चौक (Chhatrapati Square) स्थित न्यूक्लियस मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल के पास हुई। इस हादसे में ड्राइवर और बाजू की गाडी में बैठे अन्य यात्री को हल्की चोटें लगी। जिन्हे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बीच सड़क हुए इस हादसे के कारण फ्लाईओवर पर जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही सोनेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और कार को सीधा कर ट्रैफिक को सुचारु किया।

admin
News Admin