nagpur-आवारा श्वानों को खाना खिलाने पर हुआ विवाद,मामला पहुंचा थाने,जाने क्या हुआ?

नागपुर: नागपुर में श्वान से जुड़ा मामला ख़ासा चर्चा में है.हाईकोर्ट की फटकार के बाद नागपुर महानगर पालिका ने आवारा श्वानों के साथ पालतू जानवरों के लिए गाइडलाईन जारी की है.और श्वानों से जुडी समस्या को लेकर मनपा एक्टिव्ह मोड़ में है.इन सबके बीच आवारा श्वान ने जुड़ा एक विवाद थाने पहुंच चुका है और इस मामले में तीन लोगों पर शहर के महानगर पालिका में प्राथमिकी दर्ज हुई है.मामला रविवार रात सवा ग्यारह बजे के आस पास मानकपुर पुरानी बस्ती का है.पुलिस द्वारा दर्ज किये गए मामले के अनुसार शिकायतकर्ता 33 वर्षीय विकास अलवार श्वानों को खाना खिला रहे थे.इसी दौरान बस्ती के ही 31 वर्षीय राजेश नागोराव मेहर,31 वर्षीय राहुल कृष्णजी पारसे और 38 वर्षीय खुशाल दशरथजी वंजारी विकास के पास आये और उसके साथ विवाद किया। तीनों ने विकास द्वारा श्वानों को खिलाने के लिए लाये गए दूध और खाद्य सामग्री को फेंक दिया और धक्का मुक्की की.इन तीनों से विकास से कहां की वह श्वानों को खाना खिलाता है इसलिए बस्ती में आवारा श्वान इकठ्ठा होते है.इस विवाद के बाद विकास ने मनकापुर थाने में शिकायत की,शिकायत के बाद विकास की मेयो अस्पताल में मेडिकल जाँच के बाद राहुल,खुशाल और राजेश के विरोध में प्राथमिकी दर्ज की गई.

admin
News Admin