Nagpur- कलमना मंडी में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका

नागपुर: नागपुर जिले की एपीएमसी कृषि उत्पन्न बाजार समिती के अधीन आने वाले कलमना मार्केट में मंगलवार देर रात दो बजे के करीब भीषण आग लग गयी. यह आग बाजार के मिर्ची बाजार में लगी. जहाँ बड़े पैमाने पर व्यापारीयों द्वारा समिती द्वारा तैयार किये गए शेड के नीचे खड़ी लाल मिर्ची रखी हुई थी. आग लगने की घटना से अचानक हड़कंप मच गया. इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गयी. जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की एक के बाद एक करीब 6 गाड़िया मौक़े पर पहुंची औऱ आग पर काबू पाया गया. बुधवार सुबह आग में बचे माल को खोजने के लिए व्यापारी मशक्कत करते दिखे

admin
News Admin