Nagpur: पहले किया बलात्कार, फिर अश्लील तस्वीरों के जरिये किया ब्लैकमेल

नागपुर: धंतोली थाना क्षेत्र में बलात्कार और अश्लील तस्वीरों के जरिये युवती को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 19 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर आरोपी प्रणय वाहने (20, भंडारा) निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पॉलिटेक्निक सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा है। वहीं पीड़िता भी सेकंड ईयर में पढ़ रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता और आरोपी एक दूसरे को जानते थे। पीपीड़िता का परिवार भी भंडारा परिसर में ही आरोपी के घर के पास ही रहता था। उसी दौरान उनकी आपस में जान पहचान हुई। साल 2016 में प्रणय ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इस वजह से पीड़िता ने प्रणय से बातचीत बंद कर दी। बावजूद इसके आरोपी मारपीट कर उसके साथ अश्लील संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता रहा।
आरोपी ने धंतोली स्थित एक होटल में बुलाकर पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया। कुछ दिन पहले उस को फोन कर अश्लील वीडियो भेजा और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे ₹2000 की मांग की। पीड़िता ने आखिरकार आरोपी की हरकतों से तंग आकर इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है ।

admin
News Admin